मऊ के रहने वाले छात्रों को शिबली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ में समार्टफोन योजना का मिला लाभ, दौड़ी खुशी की लहर*


उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार स्नातक, स्नातकोत्तर,तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैराडिकल नर्सिंग आदि के विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके   उपलक्ष में आज आजमगढ़ के शिबली नेशनल कॉलेज छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। 

 शिबली नेशनल कॉलेज के छात्र मोहम्मद रेहान ने बताया कि सरकार की इस योजना से हमे बहुत लाभ मिलेगा, जैसे सरकार के मनसा के अनुरूप आज के युवाओं  को डिजिटल शिक्षा के साथ जोड़ा जा रहा है और ये काफी अच्छे पहल है जिसके साथ हम भी इस योजना का लाभ उठा रहे है। मोहम्मद ने कहा की ऑनलाइन क्लासेस से गरीब घर के बच्चे जुड़ नही पा रहे थे लेकिन अब सरकार के इस योजना से उन्हें भी लाभ मिला।

सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाए, इस योजना को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि युवा वर्ग डिजिटल शिक्षा से जुड़कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके और तकनीकी रूप से सशक्त बन सके, इससे युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में उनके लिए रोजगार के अवसर भी अधिक होंगे फ्री स्मार्टफोन या टैबलेट प्राप्त कर के लाभार्थी पढ़ाई में आने वाले रुकावट को दूर कर सकते हैं और शिक्षा संबंधित सारी समस्याओं का हल प्राप्त कर सकते हैं