परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हुए तो जिम्मेदार होंगे प्रधानाचार्य


जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रार / निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2024 की समय सारिणी निर्गत कर दी गयी जिसके अनुसार उक्त परीक्षायें दिनांक 13 फरवरी, 14 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 20 फरवरी एवं 21 फरवरी 2024 को दोनों पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 08 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 05 बजे तक कुल 09 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी जिसमें जनपद के कुल 6363 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जनपद के समस्त मदरसों के प्रधानचार्य परीक्षार्थियों को उपरोक्त समय सारिणी से तत्काल अवगत करायें एवं मदरसों के लॉग-इन पर जैसे ही प्रवेश पत्र उपलोड होता है उसे तत्काल डाउनलोड कर समस्त परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के कारण परीक्षा से वंचित होता है तो इसके लिये प्रधानाचार्य व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।