रतनपुरा मऊ: दिव्यांग जन सशकितकरण विभाग मऊ की ओर से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय की अध्यक्षता में रतनपुरा ब्लाक परिसर में आयोजित किया गया।इसमें क्षेत्र के 38 ट्राइसाइकिल, 10 व्हीलचेयर, 04 अंध छड़ी एवं 25 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग कैलीपर इत्यादि का वितरण किया गया।. दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि भाजपा की सरकार में दिव्यांगजनों के लिए सरकार पुनर्वास की सभी योजनाओं को सुलभ तरीके से दिव्यांगजनों तक पहुँचाया जा रहा है।सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में ईश्वर का वास है इनकी सेवा से मन को संतोष मिलता है।
इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि अब कोई भी दिव्यांगजन सरकार की योजना से वंचित नहीं रहेगा। सबको योजना का लाभ आसानी से मिलेगा। प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के पैमाने पर कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है वह सब सभी लोगों के लिए हैं। हमारी सरकार पूरी तरह से जनता के लिए कार्य कर रही है। कोई भी दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कान की मशीन, ट्राईसाइकिल आदि उपकरणों की लाभ पाने के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ पा सकते है। जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव ने कहा कि दिव्यांगजनों के अन्दर बहुत सारी प्रतिभाएं छिपी हुई है आज उपकरण पाकर दिव्यांग व्यक्ति अपने दैनिक जीवन के कार्यों को बाधा मुक्त वातावरण में कर सकते हैं।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया गया।पूरे कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था अभिनव भारत फाउंडेशन ट्रस्ट की टीम उपस्थित रह कर दिव्यांगजनों का सहयोग की।ब्लॉक प्रमुख प्र कृष्णा राजभर की टीम ने पूरे कार्यक्रम में दिव्यांगजनों का सहयोग किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख कोपागंज सर्वेश राय, अभिनव पाण्डेय,सूरज राजभर,परमात्मा सिंह, रमेश रतनपुरी, डॉ0अनिल कुमार यादव होमियोपैथी,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के लिपिक सुहैल अख्तर,मिथिलेश यादव वरिष्ठ लिपिक, नन्द जी कम्प्यूटर आपरेटर,प्रेम शंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।
