घोसी संघर्ष समिति घोसी की एक मीटिंग अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पांडेय मेडिकल हाल घोसी पर सम्पन्न हुई, जिसमें घोसी के विकास के लिए बहुत सारे मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जो सैनिकों , फौजियों, पुलिस जनों, शहीद परिवारों, एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होता था वह इस वर्ष 2024 में ज्यादा ठंड के कारण स्थगित कर दिया गया है अब यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को होगा, जिसमें सैनिकों फौजियों पुलिस जनों शहीद परिवारों एवं अलग अलग क्षेत्रों के प्रतिभा वान बच्चे, बच्चियों को सम्मानित किया जायेगा,, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि इस वर्ष ज्यादा ठंड होने से हमारे सैनिक, फ़ौजी भाई को आने एवं जाने में कठिनाई होगी इसलिए यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन ने भी इस पर अपना समर्थन दिया कि सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी की है, महामंत्री खुर्शीद खान ने भी कहा कि यह फैसला बहुत सुंदर है क्योंकि जिन बच्चे बच्चियों को सम्मानित करना है, उनकी भी सुरक्षा जरूरी है इसलिए अब यह प्रोग्राम 15 अगस्त पर किया जायेगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि घोसी के विकास के लिए हर समस्याओं पर आन्दोलन होगा चाहे वह हॉस्पिटल का मुद्दा हो जहां से सारे मरीजों को लगभग मऊ के लिए भेज दिया जाता है, तो शासन द्वारा ऐसी व्यवस्था हो कि किसी भी मरीज को मऊ न भेजकर उसका इलाज घोसी में ही हो जिसके लिए शासन एवं मंत्री जी को पत्र लिखा जायेगा कि घोसी अस्पताल में दवा सै लेकर सारी सुविधा मुहैया कराई जाय, नगर पंचायत भी अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से करे जिससे हर व्यक्ति को सुविधा मिल सके, इसके लिए जो भी आन्दोलन होगा वह किया जायेगा, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, सुदर्शन कुमार उपाध्यक्ष जियाउद्दीन खान, महामंत्री खुर्शीद खान, नौशाद खान, बदरूल इस्लाम, अबरार घोसवी, हरेंद्र चौरसिया, अरविंद मौर्य, राजकुमार, राजेश जायसवाल, राजेश सिंह, शमशाद अहमद, प्रशांत गौड़, निर्भय पांडेय, रमेश चंद्र सिंह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
