भाजपा के लोक विस्तारको की बैठक जनपद मुख्यालय पर हुई संपन्न ।

 भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज कर दी है। बीजेपी की सियासी रणनीति में उत्तर प्रदेश केंद्र में है। यहां तक की भाजपा यूपी की उन सभी सीटों को भी जीतना चाहती है, जिनमें पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था।
इसके लिए पार्टी अब विस्तारक रणनीति पर काम कर रही है। 
       आजमगढ़ मण्डल के अंतर्गत आने वाली सभी लोक के विस्तारको की बैठक जनपद मुख्यालय पर संपन्न हुई।
 विस्तारकों की बैठक श्याम महाजन जो उत्तर प्रदेश विस्तारक के प्रभारी हैं ने ली।
प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के कब्जे वाली 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी विस्तारक भेज चुकी है । जनपद मुख्यालय के आर एस पैलेस में आयोजित मऊ आजमगढ़ बलिया  लालगंज के लोकसभा विस्तारकों की बैठक में उन्हें इलेक्शन कैंपेन और प्रबंधन से लेकर सोशल इंजीनियरिंग का पाठ पढ़ाया गया।
दरअसल  बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव में मिशन 80 पर काम कर रही है  इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर जीत जरूरी है।
   इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल रामाश्रय मौर्य मयंक शुक्ला अक्षत शुक्ला ओमकेशावर रामदर्श विनीत अजीत  सहित तीनो जिलों के सभी विस्तारक मौजूद रहे।