पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को रेलवे फाटक बाल निकेतन तिराहा के पास से अभियुक्तगण अमन पाण्डेय उर्फ चभोकन पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी बुढ़ावे थाना सरायलखन्सी , सुनील पुत्र विनोद निवासी कांशीराम आवास भुजौटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 05 मोबाइलफोन जिसमें 02 अदद ओपो, 02 अदद इनफिनिक्स तथा 01 अदद रीयलमी नारजो बरामद किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 27/24 धारा 457,380,511 भादवि0 से सम्बन्धित पाया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर चालान न्यायालय किया गया।
1. अमन पाण्डेय उर्फ चभोकन पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी बुढ़ावे थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ।
2. सुनील पुत्र विनोद निवासी कांशीराम आवास भुजौटी थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ।
1. चोरी की 05 मोबाइलफोन (02 अदद ओपो, 02 अदद इनफिनिक्स तथा 01 अदद रीयलमी नारजो।)
