लखनऊ; निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा अब संगठन में बड़ा फेरबदल करने जा रही है. बीजेपी जिला व महानगर अध्यक्ष बदलने की तैयारी कर रही है. दो कार्यकाल पूरा कर चुके जिला और महानगर अध्यक्षों को बदलने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर मंथन शुरू किया जा चुका है. इसके अलावा मंडल और बूथ कमेटियों में भी कुछ बदलाव संभव है. इन बदलावों को केंद्रीय नेतृत्व से सलाह के बाद अगले महीने अंतिम रूप दिया जाएगा. बदलाव की सूची 30 जून के बाद आने की उम्मीद है.आप को बता दें कि बीजेपी में महानगर व जिला संगठन में बदलाव की खबरें पहले ही आईं थी. लेकिन निकाय चुनाव के चलते संगठनात्मक बदलाव को टाल दिया गया था. प्रदेश संगठन में फेरबदल के बाद महानगर व जिला संगठन में बदलाव होना तय माना जा रहा है. भाजपा प्रदेश नेतृत्व 2024 चुनाव से पहले संगठन में फेरबदल कर नई ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना पर कार्य कर रहा है.