वाणिज्यकर स्थापना दिवस के अवसर पर मैत्री मैच का हुआ आयोजन

वाणिज्यकर स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में सद्भावना क्रिकेट का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन मऊ क्रिकेक्ट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर वाणिज्यकर मऊ की तरफ से मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एक दिवसीय मैत्री मैच वाणिज्यकर बनाम व्यापर मंडल के बिच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर वाणिज्यकर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नोर्धरित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 137 रन का लक्ष्य दिया जिसमे सर्वाधिक सर्वेश ने 37 रनो का योगदान दिया जिसके जवाब में व्यापर मंडल ने रवि के धुंआधार 72 रनो के बदौलत मात्र 18 ओवरों 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार रवि को दिया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश सबरवाल ,कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त वाणिज्यकर विकास सागर ने की , डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर रमेश कुमार,अरविन्द पाठक अस्सिटेंट कमिश्नर ,आशीष मिश्रा अस्सिटेंट कमिश्नर,अभिषेक कुमार सिंह अस्सिटेंट कमिश्नर,अलोक चंद अस्सिटेंट कमिश्नर,एवं साबिर खान आदि लोग मौजूद रहे।