घोसी संघर्ष समिति घोसी की एक बैठक सम्पन्न

घोसी संघर्ष समिति घोसी की एक बैठक बुधवार की शाम अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पांडेय मेडिकल हाल पर संपन्न हुई जिसमें 26 जनवरी को होने वाले प्रोग्राम के बारे में विचार विमर्श किया गया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि पिछले 6 वर्सो से घोसी संघर्ष समिति घोसी के तरफ से सैनिकों, फौजियों, शहीद परिवारों एवं शहीदों की विधवाओं, एवं क्षेत्र के प्रतिभावों एवं पुलिस जनों का सम्मान करते हुए चली आ रही है जो इस वर्ष भी किया जायेगा,, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिकों, फौजियों का सम्मान करना हम सभी नागरिक का फर्ज है क्योंकि आज के परिवेश में लोग भूल जाते हैं कि इन्होंने हम सभी देश वासियों के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर सीमा पर लड़े थे,, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान ने कहा कि पूर्व एवं वर्तमान सैनिकों, फौजियों का सम्मान करना हमारा फर्ज है इसलिए प्रति वर्ष घोसी संघर्ष समिति घोसी के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर इनका सम्मान किया जाता है, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन ने भी कहा कि अपने क्षेत्र के प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है जिससे सभी नौजवान लड़को का उत्साह बना रहे, महामंत्री खुर्शिद खान ने कहा कि चाहे किसी भी क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चे या बच्चियां है उनका सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोसी संघर्ष समिति घोसी करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि सभी का सम्मान करने में शांति मिलती है, घोसी संघर्ष समिति घोसी सभी गलत कार्य का विरोध करती है और ज़मीन से जुड़े सभी कार्यों को करने के लिए तैयार रहती है, संरक्षक अब्दुल मन्नान खान, प्रबंधक शेख हिसामुद्दीन, महामंत्री खुर्शिद खान, नौशाद खान, राजेश जायसवाल, सुदर्शन कुमार, राजकुमार, शमशाद अंसारी, उपाध्यक्ष जियाउद्दीन खान, रेयाजुल हक, मुन्ना खान, बदरूल इश्लाम सहित सभी लोग मौजूद रहे, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया