देश की आन-बान-शान और स्वाभिमान के प्रतीक क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बारा सहित आसपास के कई गाँवो के लोग शामिल हुए। सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा की तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सिकठिया पुलिस चौकी प्रभारी मनोज सिंह, माखन सिंह, अरविंद सिंह सिसोदिया, सुनील सिंह सोनू, धर्मेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह, शौर्य सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
