त्रिदेव धाम मंदिर समिति, ढेकुलियाघाट के तत्वाधान में 'त्रिदेवधाम मन्दिर विग्रह और पावन अखण्ड ज्योती' भक्त राजस्थान से लेकर पहुंचें मऊ, जनपद के श्रद्धालुुओं में अपार खुशी की लहर देखने को मिली, भव्य फूलों और ढोल-नगाड़ों के साथ मुंशीपुरा से मंदिर मार्ग के विभिन्न स्थलो पर लोगों ने तीनों विग्रह, ज्योत का स्वागत करते हुए त्रिदेवधाम तक उत्साहपूर्वक लेकर चलें। बताते चले कि मऊ के ढेकुलियाघाट में त्रिदेवधाम मन्दिर बन चुके है, जिसमें हारे के सहारे बाबा श्याम, भगवती श्री राणीसती दादी जी, श्री सालासर बालाजी महराज के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है,बताते चले कि मऊ के ढेकुलियाघाट में त्रिदेवधाम मन्दिर बन चुके है, जिसमें हारे के सहारे बाबा श्याम, भगवति श्री राणीसती दादी जी, श्री सालासर बालाजी महराज के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसके लिए मऊ के कुछ भक्तगण दिनांक 19.1.23 को मऊ से राजस्थान विग्रह और ज्योत के लिए गये थे, पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूम-धाम व उत्साह के साथ दिनांक 22 जनवरी 2023 से शुरू होगा जो कि दिनांक 26 जनवरी 2023 को पूर्ण होगा।
इस भव्य व अतुल्य समारोह के क्रम में प्रथम दिवस दिनांक 22.01.23 को इन दिव्य विग्रहों की पूजा-पाठ, कलश स्थापना, मन्दिर अभिषेक, भजन व भण्डारा के साथ सम्पन्न होगी। तथा द्वितीय दिवस दिनांक 23.01.2023 सोमवार को मन्दिर परिसर में सुबह 08 बजे से लगभग 11 बजे तक त्रिदेव मन्दिर विग्रहों को जलाधिवास अभिषेक पूजा, व सांयकालिन 2 बजे से लगभग 5 बजे तक अन्नाधिवास अभिषेक पूजा होगी। तत्पश्चात मंगलवार दिनांक 24.01.2023 को मन्दिर परिसर में ही सुबह 08 बजे से लगभग 11 बजे तक पुष्पाधिवास पूजा, व सांयकालिन 2 बजे से लगभग 5 बजे तक फलाधिवास अभिषेक पूजा होगी। बुधवार दिनांक 25.01.2023 को प्रातः 08 बजे, मन्दिर परिसर से कलश यात्रा का आयोजन है जिसमें लगभग कलश व ध्वजा निशान के साथ भव्य शोभा यात्रा आजमगढ़ मोड़ तिराहे होते हुए मन्दिर तक, त्रिदेवों के विग्रह के साथ भ्रमण होगी।
समारोह के अन्तिम दिनांक 26.01.2023 को विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा प्रातः 08 बजे से शाम को किर्तन व भण्डारा के साथ पूर्ण होगी।
समिति द्वारा समस्त भक्तगणों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने इष्ट, मित्रों के साथ आये और इस पावन ऐतिहासिक बेला के साक्षी बन त्रिदेव का आर्शिवाद प्राप्त करें।
