वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी के आह्वान पर मऊ जनपद के वैश्य समाज महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण खण्डेलवाल के नेतृत्व में स्थानीय ढ़ेकुलियाघाट मन्दिर में जरूरत मन्दों को कम्बल वितरित किया गया। अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण खण्डेलवाल नें इस अवसर पर कहा कि हमारी सनातन संस्कृति हमेशा से नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धान्त पर चलती है। और हमारे संगठन का यही मूल मंत्र भी है। तद्क्रम में लगभग सैकड़ों की संख्या में जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाकर जरूरत मंदों के चेहरे खुशी खिल उठे। श्रीमती बीना गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जन उपयोगी कार्यक्रम महिला शाखा वैश्य समाज करती रहेगी। उन्होनें समाज के विभिन्न वर्गों से अपील किया कि जरूररत मंदों के मदद हेतु आगे आवे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष कृष्णा खण्डेलवाल, महामंत्री अर्चना बरनवाल, पुष्पा जायसवाल, ममता जायसवाल, किरन गुप्ता, प्रवक्ता श्रीमती बीना गुप्ता, डा0 निधि, मेघा खण्डेलवाल, वेदान्त खण्डेलवाल, सिद्धेश खण्डेलवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
