मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर घोसी लोकसभा में सांसद अतुल राय की टीम के द्वारा वनवासी व दलित बस्तियों के साथ साथ ज़रूरत मंदो के बीच में स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजा मोफलर ,खिचड़ी , लायी , चूड़ा और मिठाइयों का वितरण कर बांटी गई खुशियां
मौसम विभाग की तरफ़ से १६ तारीख़ से मऊ ज़िले में शीत लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए इन बस्तियों में रहने वाले ५-७ वर्ष तक के तक़रीबन ५०० बच्चों को गर्म कपड़े , स्वेटर , मोज़ा और टोपी का वितरण किया गया साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मानते हुए ज़रूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया । इस मौक़े पर टीम अतुल राय से *विनीत* ने बताया की सांसद जी के निर्देश पर आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ५ कुंतल खिचड़ी के साथ साथ गर्म कपड़े , टोपी, मोजा मोफलर ,लायी , चूड़ा और मिठाइयों का वितरण कर के अपने घोसी लोकसभा के गरीब और असहाय परिवारों के चेहरे पर भी एक मुस्कान लाने की कोशिश की गयी है ।
आज वितरण कार्यक्रम मऊ सदर के कहिनौर से शुरू हुआ जहाँ सदर ब्लाक प्रमुख राजेश कुमार ने कहा कि सांसद जी द्वारा जो जरूरतमंदों की सेवा हो रही है, वही सच्ची समाजसेवा है। उसमें भी बच्चों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। सोनू ने कहा कि मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को दान पुण्य करना सनातनी परंपरा है ,गरीब बच्चे हैं, इनके पास कपड़े नहीं होते हैं। ऐसे ही सर्दी काटते हैं, ऐसे में सांसद जी द्वारा किये जा रहे इस कार्य से बच्चों को सर्दी में राहत मिलेगी,
कपड़ा मिलने के बाद छह साल के रुद्र की माँ बोली ''गर्म कपड़े नहीं थे। आज तक किसी ने यहां गर्म कपड़े नहीं बांटे ,कपड़े पाकर रुद्र बहुत खुश है . सात साल की रुखसाना बताती हैं कि ''मेरे पास गर्म कपड़े नहीं थे। अब मिल गए अच्छा लग रहा है।''
इसके बाद सदर , रईसा, महुआर, बसगीटीया में वितरण कार्यक्रम चलता रहा | प्रतिनिधि गोपाल जी राय ने यह भी कहा कि इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ़ से जो चेतावनी ज़ारी की गयी है उसके तहत कम्बल वितरण के साथ साथ नवजात शिशुओं और ५-७ वर्ष के छोटे बच्चों को भी गर्म कपड़े का वितरण पूरे १० दिनों तक लगातार करना है ।
आज वितरण कार्यक्रम में सनोज राजभर आलोक सिंह प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह चौहान, मुन्ना राम, रवि, नितेश अमित संजय राय एडवोकेट आदि लोग थे
