स्वर्गीय कल्पनाथ राय की 83 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई

जनपद के सृजन कर्ता एवं विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय जी की 83 वी जयंती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई, सबसे पहले कल्पनाथ नगरबकवल,मे डॉ सुधा राय के आवास पर श्रद्धांजलि दी गई,तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, कोपागंज में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात पैतृकगांव सेमरी जमालपुर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, पतीला में मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद अंत में रामरति देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललितपुर लुदूही में मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात कालेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एव दर्जनों शिक्षण संस्थाओंके संरक्षक सुरेश बहादुर सिंह ने कहां की विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी मऊ सहित पूर्वांचल में अनेक निर्माण और विकास के कार्य कराए, उनके निधन के पश्चात पूरा पूर्वांचल बिरान हो गया,कहा कि कल्पनाथ राय जीने राजनीति में रचना सृजन और विकास की जो धारा बहाईउसके चिंतनकी ख्याति पूरे देश में फैल गई उन्होंने जाति और धर्म की सियासत कभी नहीं की,श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा ने किया और कहा किपूर्वांचल के जर्रे जर्रे में कल्पनाथ राय जी द्वारा किए गए कार्यों की निशानी उनके होने का एहसास दिलाती है उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया, वरिष्ठ नेता मन्नान खान नेकहां की विकास पुरुष कर्मशील योद्धा थे जो कार्य ठान लेते थेवह करके ही दम लेते थे, वरिष्ठ नेता स्वामीनाथ राय ने कहा कि वनअवध की धरती ने विकासपुरुष को जन्म देकर इस धरती को अलंकृत कर दिया, श्रद्धांजलि सभा को,रविंद्र नाथ त्रिपाठी, स्वामीनाथ राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, रामनिवास राय, पीसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह, रामप्यारे यादव, रामाशंकर राय,मन्नान खान,मनोज सिंह प्रवक्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख जय हिंद यादव अपना दल के वरिष्ठ नेता मुस्ताक अली मंसूरी, किसान कांग्रेस के नेता उदय भान राय, व्यापार मंडल के नेता तैयब खान, सुरेश पासी,ने संबोधित किया, सभा में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह, प्रधानाचार्य, डॉ जितेंद्र राय,अजय कुमार पांडे, राजेश कुमार सिंह, अजय राय, पीसीसी सदस्य मासूम अंसारी, सतीश पांडे, प्रदीप सिंह,यशवंत राय,रतनपुरा ब्लाक केअध्यक्ष ओम नारायण शर्मा,,खूब लाल चौरसिया,अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष विनय कुमार गौतम, सेवादल के जिलासंगठक अरुण सिंह,अफसर खान, कमलेश सिंह,राजू सिंह, पूर्व ब्लाक अध्यक्षसुभाष राम,रमेश,हरकेश बहादुर, जेपी राय, संतोष कुमार राय, रामज्ञानी, ज्ञान प्रकाश सिंह, बिपिन बिहारी पाठक, प्रहलाद राय, सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं ने विकास पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की