हलधरपुर क्षेत्र के गड़वा मोड़ के पास रविवार की देर शाम को मऊ से बलिया जा रहा सवारियों से भरे ऑटो की तेज रफ्तार कार से आमने-सामने भिड़न्त हो गया। दुर्घटना के बाद जहां कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ऑटो ऑटो पर सवार एक 63 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस टीम एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए भेज दिया। उधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सवारियों से भरा ऑटो मऊ से बलिया की तरफ रविवार की देर शाम लगभग साढे़ सात बजे जा रहा था, इसी दौरान अचानक बलिया से मऊ की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कार से ऑटो की आमने-सामने जोरदार भिड़न्त हो गया। दुर्घटना की आवाज इतना तेज था कि आसपास के लोग थर्रा गए। दोनों वाहनों के आमने-सामने भिड़न्त के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा, जबकि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ऑटो सवार 63 वर्षीय विजय नारायण निवासी इटैली थाना हलधरपुर जिला मऊ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। जबकि ऑटो सवार चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया। सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायलों में 60 वर्षीय लालजी निवासी मेवड़ी थाना हलधरपुर जिला मऊ, 40 वर्षीय सतेन्द्र निवासी रसड़ा जिला बलिया, 42 वर्षीय संजय यादव निवासी हलधरपुर जिला मऊ एवं एक 16 वर्षीय किशोर शामिल है।
