पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में प्रचलित एम0एल0सी0 चुनाव के दृष्टिगत चल रहे चेकिंग अभियान में सायंकाल थाना कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर महरनिया में डीह बाबा की चबुतरे से कुछ दूरी पर गली से एकबारगी दबिस देकर चार अभियुक्तगण क्रमशः गोविन्द सोनकर पुत्र बालचन्द्र सोनकर निवासी पूरा दुर्जन राय शाही कटरा थाना कोतवाली, मोनू सोनकर पुत्र समरजीत सोनकर निवासी महरनिया थाना कोतवाली, अमित पटेल पुत्र लल्लन पटेल, राज सोनकर उर्फ केवल सोनकर पुत्र मून्नू प्रसाद सोनकर निवासीगण दक्षिणटोला महरनिया थाना कोतवाली जनपद मऊ के कब्जे से 03 पेटी बियर (55 केन) प्रीमियम थण्डर बियर का लेबल, 07 पेटी अपमिश्रित देशी शराब (297 शीशी) बन्टी बबली (सभी शीशीयों के सील खुले थे) तथा अपमिश्रण सामग्री क्रमशः 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी तथा 02 किग्रा यूरिया बरामद कर गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग शराब बेच कर अच्छा मुनाफा कमा लेते है। जब शराब की खुली शीशीयों तथा बरामद अपमिश्रण सामग्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम लोग देशी शराब की तीव्रता बढाने के लिए उसमें यूरिया, नौसादर व फिटकरी मिलाते है जिससे हमारी शराब की ज्यादा मांग हो इस पूरे घटना में हमारे साथ तीन और हमारे साथी है जिनका नाम क्रमशः चन्दन सोनकर, अवधेश सोनकर व अजय सोनकर पुत्रगण स्व0 केदार सोनकर निवासी महरनिया थाना कोतवाली है। हम सभी मिलकर शराब बेचने का काम करते है।
इस सम्बन्ध में उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 60(क),63 आबकारी अधिनियम व धार 272,273 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया
1. गोविन्द सोनकर पुत्र बालचन्द्र सोनकर निवासी पूरा दुर्जन राय शाही कटरा थाना कोतवाली।
2. मोनू सोनकर पुत्र समरजीत सोनकर निवासी महरनिया थाना कोतवाली।
3. अमित पटेल पुत्र लल्लन पटेल निवासी दक्षिणटोला महरनिया थाना कोतवाली।
4. राज सोनकर उर्फ केवल सोनकर पुत्र मून्नू प्रसाद सोनकर निवासीगण दक्षिणटोला महरनिया थाना कोतवाली।
1. 03 पेटी बियर (55 केन) प्रीमियम थण्डर बियर का लेबल।
2. 07 पेटी अपमिश्रित देशी शराब (297 शीशी) बन्टी बबली।
3. अपमिश्रण सामग्री क्रमशः 500 ग्राम नौसादर, 500 ग्राम फिटकरी तथा 02 किग्रा यूरिया
