25 जनवरी को कोविड-19 के बाद लगेगी डॉक्टरों की भारी भीड़

कोविड के बाद होने वाली दिक्कतों पर चर्चा करेंगे देश के मशहूर डॉक्टर डॉ नरेश त्रेहानऔर डॉ रनदीप गुलेरिआ 
मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव ,सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यूपी चैप्टर एवं शारदा नारयण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में होने आगामी 25 जनवरी को " हैल्थी हार्ट पोस्ट कोविड" वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज शारदा नारायण अस्पताल सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे अस्पताल के चैयरमेन डॉ संजय सिंह ने बताया की कोविड के बाद होने वाली सारी दिक्कतों पर चर्चा करने के लिए देश के मशहूर डॉक्टर डॉ नरेश त्रेहान चैयरमेन मेदांता हॉस्पिटल एवं डॉ रनदीप गुलेरिआ पूर्व डायरेक्टर एम्स द्वारा ज़ूम के माध्यम से वाराणसी ,मऊ ,आजमगढ़, बलिया ,गोरखपुर ,मिर्ज़ापुर ,बस्ती ,आयोध्या ,ग़ाज़ीपुर ,टांडा ,आदि जगहों से हज़ारो डॉक्टरों से जुड़ेंगे और इसपे चर्चा करेंगे। आगे सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन इंडिया यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया की ये अपने जनपद और पूर्वांचल के लिए गौरव की बात है की इतने बड़े डॉक्टर हमसे जुड़ने जा रहे है और लोगो को जानकारी देंगे। इस मौके पर उन्होंने सभी लोग से जुड़ने की अपील की और इससे लाभ प्राप्त करने की अपील की है