एलपीएस ह्रदय रोग संस्थान ने जारी किया मौत का आंकड़ा।
ह्रदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान 07 लोगों की हुई मौत।
संस्थान में हार्ट अटैक से पीड़ित 15 लोगों को मृत अवस्था में पहुंचाया गया।
गुरुवार को हार्ट अटैक से पीड़ित 41 लोग कार्डियोलॉजी में हुए भर्ती।
ह्रदय रोग संस्थान में कुल 723 ह्रदय रोगियों का चल रहा इलाज।
