सोसायटी फॉर इमेरजेन्सी मेडिसीन इण्डिया के चिकित्सको का लगेगा जमावडा :- डा0 सुजीत सिंह

आज शारदा नारायन हास्पिटल में एक प्रेस वार्ता का अयोजन किया गया जिसमें सोसायटी फॉर इमरजेन्सी मेडिसीन इण्डिया यू0पी0 चेप्टर के अध्यक्ष व शारदा नारायन हास्पिटल के इमरजेन्सी विभाग के हेड डा0 सुजीत सिंह ने बताया कि कल दिनांक 8 जनवरी को आर्शिवाद मैरेज हाल में शारदा नारायन हास्पिटल व जन नायक चन्द्रशेखर हास्पिटल एण्ड कैसंर एसोशिएसन में सोसायटी फॉर इमेरजेन्सी मेडिसीन इण्डिया यू0पी0 चेप्टर के द्वारा एक कांफ्रेस का आयोजन किया गया है जिसमें दिल्ली,लखनऊ, वाराणसी से सोसायटी फॉर इमेरजेन्सी मेडिसीन इण्डिया के चिकित्सको का जमावडा लगेगा। आगे डा0 सिंह ने बताया कि इस कांफ्रेस में सी0पी0आर0 की भी ट्रेनिंग कराई जाएगी। सी0पी0आर0 के बारे में बोलते हुए डा0 सिंह ने कहा कि हार्ट अटैक के दौरान तो बचने की संभावनाएं अधिक होती हैं लेकिन कार्डिएक अरेस्ट के दौरान मौके बेहद कम होते हैं। ऐसे में समय रहते अगर मरीज को उपचार नहीं मिला, तो मरीज की जान चली जाती है। कई बार सुविधाओं के अभाव में समय पर उपचार नहीं मिलता पाता। ऐसे में इमरजेंसी के दौरान कार्डिएक अरेस्ट के शिकार मरीज को समय रहते सी0पी0आर0 देकर बचाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कांफ्रेस का आयोजित होना हमारे जनपद के लिए गर्व की बात है मुझे पुरा विश्वास है कि मऊ व आसपास के जनपद के चिकित्सको का इसका लाभ मिलेगा।