शारदा नारायण अस्पताल में हुआ सफल घुटने का प्रत्यारोपण


14 वर्षो से चलने में थी असमर्थ ,प्रत्यारोपण के 20 दिनों के अंदर चलने फिरने में हुई सक्षम 
पिपरीडीह निवासी 65 वर्षीया कान्ति देवी जो पिछले 14 सालो से घुटने के दर्द से पीड़ित थी। चलने फिरने में बहुत दिक्कत थी घुटना बिलकुल टेढ़ा हो गया था। बहुत जगह इलाज कराने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। परिजन बताते हैं की उम्र ज़्यादा होने की वजह से हमलोग ऑपरेशन करने से डरते थे। जब शारदा नारायण अस्पताल के बारे में ज्ञात हुआ और हमने जांच कराई और यहाँ की सफलता
देख कर हमने ऑपरेशन कराने की सोची और आज हमारा मरीज़ ऑपरेशन के बीस दिन बाद ही चलने फिरने में सक्षम हो गया जो की खुद के सहारे चलने में असमर्थ था। 
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार बताते है की आजकल उम्रदराज़ लोगो में जोड़ो की समस्या आम होती जा रही है। लोग सही इलाज के आभाव में परेशांन होते है। अगर सही समय पर इलाज करे और थोड़ा सावधानी बरते तो इससे बच सकते है। आगे उन्होंने बताया की बढ़ती उम्र में ऑपरेशन करने से लोग कतराते है लेकिन ऐसा नहीं है शारदा नारायन अस्पताल में हर तरीके का हड्डी का सफल ऑपरेशन किया जा रहा है। अबतक 100 से ज्यादा घुटने का ऑपरेशन हो चुका है तथा 200 से ज्यादा जटिल रीड की हड्डी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है।