बांदा --ईडी रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बांदा मंडल कारागार पहुंचे


14 दिसंबर को सुबह बांदा मंडल कारागार से इलाहाबाद कोर्ट पेशी में गया था बाहुबली,

जहां ईडी की रिमांड एप्लीकेशन स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 10 दिन की आईडी रिमांड में भेजा था,

10 दिन की ईडी रिमांड समाप्त होने के बाद पुनः मुख्तार अंसारी को भेजा गया था 5 दिन की ईडी रिमांड में,

रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने आज कोर्ट में पेश किया था पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को,

कोर्ट के आदेश पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा जेल लाया गया मुख्तार अंसारी,

ईडी 15 दिनों तक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बाहुबली से कर रही थी पूछताछ।