इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया। हमेशा से सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों को स्वेटर देने की परंपरा क्लब निभाता आया है। इस कार्य के लिए इस वर्ष स्थानीय सहादतपुरा के प्राइमरी विद्यालय को चुना गया। अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा ने बताया की आज प्रातः अत्यंत सर्द मौसम में क्लब की सदस्याओं ने विद्यालय के 80 मासूमों को जब स्वेटर पहनाए तो उनकी खुशी मन को भिगो गई। जरूरतमंद वर्ग से आने वाले इन बच्चों के खिले चेहरे हमें आनंदित कर गए। साथ ही बच्चों में फल, मिठाई तथा बिस्किट इत्यादि वितरित किए गए। कार्यक्रम में आशा खत्री , डॉ कुसुम वर्मा , कंचन तिवारी, मीना श्रीवास्तव ,मीना अग्रवाल , पूनम गुप्ता, डॉ . रुचि अग्रवाल , अंजुला द्विवेदी, शोभा थर्ड, तथा शिव अग्रवाल की सहभागिता रही।