मऊ शहर के मोहल्लों में बीमारियों का प्रकोप फैला हुआ है जिसमें मठिया टोला हरकेश पूरा पठान टोला मलिक टोला संस्कृत पाठशाला के आसपास जगहों पर बीमारी फैली हुई है जिसमें कई मौतें भी हो चुकी है इसको लेकर आज महिलाओं ने अपने डीह बाबा को पूजाअर्चन करने पहुंची है और डीह बाबा से बीमारी को दूर हटाने की अपील की है कि जल्द से जल्द मोहल्ले से बीमारी दूर हो जाए
