मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी ने धूमधाम से मनाई अपनी 25वी वर्षगांठ
बैक टू बेसिक्स" नामक चिकित्सासम्मानित संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन , डॉ ०ईआर० जूड को किया गया
मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी " की 25वी वर्षगांठ नगर स्तिथित प्लाजा में बड़े धूम धाम से मनाई गयी और इस अवसर पर एक स्त्री एव प्रसूति रोग पे " बैक टू बेसिक्स" नामक चिकित्सा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वांचल की मदर टेरेसा कही जाने वाली डॉ ०ईआर० जूड एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश को मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ कुसुम वर्मा एवं सचिव डॉ एकिका सिंह ने अंगवस्त्र ,पुष्पगुच्छ एव प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ की गयी। चिकित्सा संगोष्ठी में स्त्री एव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो ने मुख्य रूप से डॉ राधा जीना गोरखपुर ,डॉ रवि शंकर लखनऊ ,डॉ मंजू वर्मा व डॉ अनुपमा उपाध्याय प्रयागराज ,डॉ मधु जैन जैन वाराणसी एव डॉ कृति आज़मगढ़ ,डॉ तरनी तनेजा मुज़फ्फरनगर ने अपने विचार व्यक्त किये और गर्भावस्था में टीकाकरण एव बाँझपन कारणों ,निदान, प्रसव के बाद होने वाले अत्यधिक रक्तस्राव से बचाओ ,गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ बच्चे के जन्म हेतु माँ के मानसिक स्वस्थ्य और खानपान पर विस्तृत चर्चा हुई।आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले जनपद आजमगढ़ मऊ ग़ाज़ीपुर बलिया ,बड़हलगंज ,गोरखपुर से लगभग 80 स्त्री एव प्रसूति रोग विशेष्ज्ञ डाक्टरों ने अपना ज्ञान साझा एव पुनर्लेखन किया। कार्यक्रम का आयोजन मऊ आब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकॉलोजिकल सोसाइटी ने किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ अलका रे ने किया। इस मौके पर साइंटिफिक सेक्रेटरी डॉ प्रतिमा सिंह ,डॉ माला मित्तल ,डॉ शबाना जमाल ,कोषाध्यक्ष डॉ मीता चौहान ,नैदानिक सचिव डॉ फरहा नोमानी ,डॉ शालिनी मनीषा, सत्र समन्वयक डॉ अनिशा ,डॉ रेनू सिंह एवं डॉ रीमा यादव ने आदि ने तत्परता से कार्यक्रम का प्रबंधन किया।