हबीब इंटर कॉलेज ने अपने छात्र की सफलता पर सम्मान समारोह का किया आयोजन
नीट क्वालीफाई करने वाले छात्र आतिफ हेशाम को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कोपागंज/मऊ - कोपागंज निवासी हबीब इंटर कॉलेज के छात्र आतिफ हेशाम पुत्र मोल्वी मोहम्मद आरिफ के नीट (यूजी) क्वालीफाई करने पर हबीब इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें नीट क्वालीफाई छात्र आतिफ हेशाम का हाजी एजाज़ अहमद के हाथों बुके देकर स्वागत किया गया। जबकि कालेज के मैनेजर मास्टर सफीउर्रहमान ने स्कूल की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्कूल के प्रधानाचार्य मास्टर नेज़ामुद्दीन ने प्रशस्ति पत्र देकर छात्र को सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबन्धक मास्टर सफीउर्रहमान ने कहा कि कोई भी काम असम्भव नहीं है बस इंसान के अन्दर हौसला, जज़्बा और लगन होनी चाहिए। किसी भी काम को करने से पहले उसका उद्देश्य निर्धारित होना चाहिए और लक्ष्य बनाकर उस पर आगे बढ़ने से ही सफलता मिलती है।
हाजी एजाज़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर या अपने लक्ष्य की प्राप्ति पर इंसान को बहुत ही खुशी मिलती है, इसी तरह अभिभावक अपने बच्चों पर ध्यान देंगे और उन पर मेंहनत करेंगे तो बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक तरक्की करेंगे और अपने माता-पिता सहित देश का नाम रौशन करेंगे।
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य मास्टर नेज़ामुद्दीन ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति को प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ही हमें इंसान बनाती है और रोज़ी रोटी के साथ ही जीने का सलीका भी सिखाती है, इन्होंने आतिफ हेशाम सहित इनके माता-पिता को भी बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मास्टर फरीदुलहक, मुबारक एडवोकेट, राशिद असरार, मास्टर इर्शाद, मास्टर फय्याज़, अर्जुन विश्वकर्मा, के एन सिंह, मोल्वी ताहिर, प्रांजल सिंह, मोल्वी मोहम्मद आरिफ, मोल्वी मोहम्मद आसिफ आदि उपस्थित रहे।