घाघरा नदी में मिला चांदी का शिवलिंग,लोग मान रहे चमत्कार।

 

Shivling Doharighat
Shivling (Ghagra Nadi) 


दोहरीघाट मऊ(Doharighat Mau) --सावन का महीना भगवान शिव को अतिप्रिय माना जाता है और इसलिए सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का भी विशेष महत्व है।सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर शनिवार को घाघरा नदी (Ghagra Nadi) में 53 किलो वजन चांदी का शिवलिंग(Shivling) मिलने को लोग चमत्कार मान रहे हैं।शिवलिंग को अलौकिक बताया जा रहा है।प्राप्त सूचना के अनुसार दोहरीघाट कस्बे के भगवानपूरा निवासी राम मिलन साहनी शनिवार को नदी किनारे बर्तन धूल रहे थे।तभी उन्हें नदी में कुछ चमकता हुआ दिखाई दिया।राम मिलन साहनी ने पास जाकर देखा तो चमकती हुई चीज शिवलिंग थी।नदी में चांदी का शिवलिंग मिलने की खबर आस पास के लोगो मे फैलते ही मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।राम मिलन साहनी ने शिवलिंग को नदी से बाहर निकाल कर उसकी विधिवत पूजा पाठ किया।इसके बाद शिवलिंग को दोहरीघाट थाने को सौप दिया।समाचार लिखे जाने तक शिवलिंग थाना में रखा हुआ था।