अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि 33/11 विद्युत उपकेन्द्र-बड़ागाँव, मऊ में नये ब्रेकर के इन्सटालेशन का कार्य कराये जाने हेतु शट डाउन लिया जाना है, जिसके कारण दिनांक 21 जुलाई 2022 को प्रातः 06:00 बजे से अपरान्ह 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, जिसके फलस्वरूप औरंगाबाद, डोमनपुरा, बड़ागाँव, काझाखुर्द, पलिगढ़, अछार, खानपुर, रामपुर चकिया, भवरेपुर, रैनी, दौलसेपुर,
इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
