मऊ -चैन स्नैचिंग कर मोबाइल छीनने वाले 20 मोबाइल और 1 देशी तमंचा के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार


 मऊ पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मऊ पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बड़ी कम्हरिया के पास स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस ने जनपद स्तरीय 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से पुलिस ने 2 चोरी की मोटरसाइकिल,तथा दो अलग-अलग जगह से चोरी किये गए 19 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1 अदद कीपैड फोन सहित कुल 20 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया है । साथ ही इनके पास से एक देशी तमंचा के साथ एक जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है ।

 दरअसल आपको बताते चले कि मऊ जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चालाया जा रहा है । जिसके क्रम में जनपद स्तरीय चार अभियुक्तों किया है जिसके क्रम में पुलिस ने बताया कि जनपद स्वाट टीम और जनपद मऊ पुलिस के सहयोग से चार अभियुक्त पकड़े गए है जिनके पास से 2 चोरी की मोटरसाइकिल और 20 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । यह लोंग शहर में घूमकर लोंगो से स्नैच कर लेते थे ।