मऊ -पांचजन्य पत्रिका का हुआ विमोचन

                       
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में मऊ के राजस्थान भवन के सभागार में साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य के उत्तर प्रदेश विशेषांक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीमान राजेंद्र जी ने किया उन्होंने कहा यह पत्रिका स्वतंत्रता के बाद से स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए निर्भीक लेखन के लिए निकाली गई थी इसकी स्थापना अटल बिहारी वाजपेई ने किया था 1948 में इसके तुरंत बाद इस पत्रिका पर लगातार झंझावात जिसने झेला है। इस पत्रिका ने उत्तर प्रदेश मे पिछले 5 साल में पिछले 5 साल में घटी घटनाओं को स्थान दिया है विशेष रुप से यह हैडिंग कि डर गए डर आने वाले मऊ में माफिया गिरी को समाप्त करने पर लिखा गया है इस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख हुए श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक निर्भीक पत्रकारिता है और बिना किसी औद्योगिक घराने के चल रही है इसीलिए इस पर किसी की छाया नहीं है और स्वतंत्र रूप से लेखन का कार्य करती है। समापन करते हुए बलिया विभाग के विभाग संघचालक राम प्रताप जी ने कहा कि आप सभी इस पत्रिका को ठीक से पढ़ें और दूसरों को पढ़ा में यह समाज को एक बड़ा संदेश दे रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रचारक राजीव नयन रामबिलास चौबे जिला व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र मोहन जिला महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख विकास कुमार राजेश पांडे डॉ मधुकर सुनील कुमार नगर प्रचारक प्रवीण आत्मप्रकाश उत्तम सिंह सुनील दुबे डॉ अम्बरीश विजय सिंह उमेश बसफोर उपस्थित रहे