तहसील परिसर में स्थित डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा का विधानपरिषद सदस्य तथा प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ए के शर्मा द्वारा भव्य अनावरण किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने मूर्ति अनावरण के पश्चात इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा की यह मेरा सौभाग्य है की मुझे डाक्टर मुखर्जी जैसे महान व्यक्ति के मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य मिला।
डा0 मुखर्जी आजाद भारत के ऐसे राजनेता थे जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
डा0 मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी और दूरदर्शी व्यक्तित्व के राजनेता थे। बंगाल पंजाब तथा कश्मीर के भारत के विलय को लेकर डा0 मुखर्जी की भूमिका अत्यंत सराहनीय तथा अनुकरणीय है।
डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदा प्रेरणा लेते रहते हैं। हमारे संस्कार और संस्कृति में राष्ट्रवाद कुटकुट कर भरा है यह सब डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महामनिषियों की छत्रछाया और प्रेरणा का ही असर है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बी जिले के शीर्ष अधिकारियों सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।