मऊ:डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे आंदोलन के क्रम में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के आव्हान पर गुरुवार से 2 घंटे प्रातः काल कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आवाहन पर सभी फार्मासिस्ट 9 से 16 दिसम्बर तक प्रातः कालीन 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार होगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद मऊ के *जिलाध्यक्ष एवं चीफ फार्मासिस्ट डॉ0सरफ़राज़ अहमद ने* बताया कि फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आंदोलन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा।हम सभी पूरी ताकत के साथ आज से 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार करेंगे।आंदोलन अभूतपूर्व होगा और हमारी एकता से हमें सुखद परिणाम भी प्राप्त होंगे।इसके लिए उन्होंने सभी फार्मासिस्ट संवर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों से उन्होंने अपील किया कि पूरी ताकत व तन्मयता से कार्य बहिष्कार करें।उधर फार्मासिस्ट संगठन के द्वारा 2 घण्टे के कार्य बहिष्कार से आम मरीजों को काफी दिक्कत हुई।जिसमें आमजन काफी परेशान दिखे।अगर सरकार फार्मासिस्ट संवर्ग के प्रांतीय नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत नही की तो आने वाले दिनों में आमलोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ सकती है।