मऊ- अखिल भारतीय व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क वापस लेने के मांग को लेकर घोसी विधायक विजय राजभर को दिया ज्ञापन

प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए मंडी शुल्क को तत्काल वापस लिया जाए मंडी शुल्क के पुनः बहाली के कारण महंगाई विकराल रूप से बढ़ेगी इसलिए व्यापारी एवं जनहित में मंडी शुल्क की बहाली को तत्काल स्थगित किया जाए उच्च विचार हैं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के अध्यक्ष डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता के । वे घोसी विधानसभा सदस्य विधायक विजय राजभर जी के कार्यालय पर 2 सूत्री ज्ञापन देते हुए उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान यदि अन्न दाता है तो व्यापारी देश का भाग्य विधाता तथा राष्ट्र निर्माता है।फिर भी व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार सरकार द्वारा किया जा रहा है।व्यापारियों के हितों के विरुद्ध मंडी शुल्क की बहाली इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।डॉ गुप्ता ने कहा कि जीवन में सबसे अधिक उपयोगी कपड़ा तथा वह जूता आदि पर जीएसटी कर को 5% से बढ़ाकर बड़ा 12% करना जनहित के बिल्कुल विपरीत है इसलिए इस काले आदेश को तत्काल स्थगित किया जाए। इस अवसर पर संगठन के जिला कोषाध्यक्ष हबीबुल्ला टांडवी मीडिया प्रभारी आनंद गुप्ता युवा उपाध्यक्ष गामा यादव राजेश मद्धेशिया कैलाश जयसवाल दिलीप मद्धेशिया अभिषेक मद्धेशिया शिशुपाल मौर्य विकास सिंह राजीव वर्मा राम विनय अशोक सिंह समेत बहुत सदस्य मौजूद रहे।