मऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर मऊ जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी एवं सभी विभाग और प्रकोष्ठ संगठनों के पदाधिकारियों ने बुनकर कॉलोनी स्थिति कार्यालय पर उपस्थित होकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ततपश्चात कार्यकर्ताओ ने कार्यालय से जिला अधिकारी कार्यालय की तरफ मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा,
धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि जिस तरह से जांच एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि सोची समझी रणनीति के तहत किसानों पर गाड़ी चडाई गई उसके बाद भी केंद्र सरकार अजय कुमार टेनी को बचाने में लगा हुआ है जिससे स्पष्ट है कि टेनी के पास सरकार का बहुत बड़ा राज है इसलिए सरकार उन्हें बचाने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगाया हुआ है परंतु कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और अजय कुमार टेनी को बर्खास्त करा कर किसानों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र दुहाई देती है परंतु आज अजय कुमार टेनी को लोकतंत्र को तार तार कर रही हैं
पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय ने कहा की कांग्रेश पार्टी की सरकार में रेल मंत्री श्री पवन बंसल जी के भतीजे पर थोड़ा सा आरोप लगा था तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दी परंतु गृह मंत्री जी के बेटे ने किसानों को कुचलने के बावजूद भी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल इन्हें बचाने के जुगाड़ में लगा हुआ है यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक हैं
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय यादव राजमंगल यादव धर्मेन्द्र कुमार सिंह घनश्याम सहाय माधवेन्द्र बहादुर सिंह रामलपित पांडेय अकरम प्रेमियर विनोद कुमार मधुसूधन त्रिपाठी रमन पांडेय शैलेन्द्र सिंह ओमनारायण शर्मा एच सी दुर्गेटकर वीरेंद्र कुशवाहा सुरेंद्र राजभर संजय सिंह अरविंद कुमार राय सम्पत मौर्या शाहिद फारूकी वीरेंद्र चौहान रामचंद्र राय राकेश कुमार शशिकांत राय रविखण्डल वाल मनोज गिहार आफताब सिद्दीकी शमीम अख्तर वकील अहमद फहद कादिर सिकंदर प्रसाद छोटे लाल राजू फारूकी मंशा राजभर न्याज शाही ख्वाजा गुड्डू रमेश पांडेय मूलचन्द्र चौहान बालजीत चौहान आफताब खान रेयाज अहमद विनय गौतम परवीन सिंह रवि प्रकाश गोपाल अजय गुप्ता आदि शामिल रहे।