उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश का 'झांसी रेलवे स्टेशन' अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा। बताते चले कि बुधवार को गृह मंत्रालय ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन करने की सहमति दे दी. जिसके बाद राज्य सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब रेल मंत्रालय से आदेश मिलते ही मंडल रेल प्रशासन नाम बदलने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा. बता दें कि झांसी का स्टेशन कोड भी बदला जाएगा।