लखनऊ: आवास एवं शहरी विकास के सचिव यूपी कैडर के 1984 बैच के अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा अब नए यूपी के मुख्य सचिव होंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा कानपुर आईआईटी के पास आउट हैं। इससे पहले केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वह यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। यह दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन में लंबे समय से काम कर रहे हैं।
दुर्गा शंकर मिश्रा भारत सरकार के विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में तैनाती के समय नियुक्ति एवं कार्मिक, कर एवं पंजीकरण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में तैनात रह चुके हैं। आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उनको आरके तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे।
बता दें कि दुर्गा शंकर मिश्रा वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के सचिव हैं।