सपा के राष्ट्रिय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स का छापा


सपा के राष्ट्रिय सचिव राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स का छापा ।

दो घण्टे से चल रहा है छापा ।

राजीव राय के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात ।

सपाईयों ने जमकर किया हंगामा ।

वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम पहुंची मऊ ।

सुबह 7 बजे से इनकम टैक्स की टीम राजीव राय को उनके घर मे किया नज़र बन्द 

मामला शहर कोतवाली के सहादतपुरा में पड़ा है छापा ।