लखीमपुर खीरी पत्रकारों से अभद्रता प्रकरण का दिल्ली ने लिया संज्ञान, अजय मिश्र टेनी दिल्ली तलब, लिया जा सकता है इस्तीफा

आज खीरी से सांसद तथा गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर-खीरी जिले में एक आक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकारों से की थी अभद्रता ।

ए,वीं,पी, न्यूज़ चैनल के संवाददाता नवीन अवस्थी द्वारा एक सवाल पर उत्तेजित होकर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने एवीपी न्यूज़ संवाददाता नवीन अवस्थी को धक्का देकर अपशब्द कहे, तथा मोबाइल फोन छीन लिया था ।

उक्त प्रकरण से पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हो गया, आईरा सहित अनेकों पत्रकार संगठनों ने जताया गहरा आक्रोश, आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा, के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से प्रदेश भारी ए एस ख़ान, तथा प्रदेश महासचिव नीरज उपाध्याय ने ईमेल, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से, तथा प्रदेश सचिव किशन निषाद के नेतृत्व में आल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा ने लखीमपुर-खीरी जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन सौंपा

दिल्ली से गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की तत्काल तलबी, लिया जा सकता है  इस्तीफा ।