मऊ वैश्य समाज उ0प्र0 के आजमगढ़ मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की संयुक्त बैठक मद्धेशिया अतिथि भवन जनपद मऊ के सभागार में भाजपा आई0टी0सेल (जनपद-मऊ) के जिला संयोजक अमित गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें आगामी 8 जनवरी दिन शनिवार 2022 को कानपुर स्थित रेलवे ग्राउण्ड निराला नगर में आयोजित होने वाले व्यापारी महारैली की सफलता को लेकर रणनीति बनायी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वैश्य समाज उ0प्र0 के प्रदेश मंत्री / प्रवक्ता गोपाल कृष्ण बरनवाल नें आह्वान करते हुए व्यापारियों को सशक्त राजनैतिक भागीदारी हेतु मण्डल के तीनों जनपदों से व्यापारी समाज के सदस्यों को कानपुर पहुॅचकर प्रदेश की राजनीति में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करानें हेतु प्रेरित किया। इस महापर्व में प्रत्येक जिले से 5000 व्यापारियों को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस रैली में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी, कैबिनेट मंत्री भारत सरकार मा0 पियुष गोयल जी सहित व्यापारिक पृष्ठभूमि के सभी मंत्री, मा0 सांसद एवं विधायकगण भाग लेंगें । कानपुर महारैली की अध्यक्षता प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मा0 नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी करेगें।
बैठक में मुख्य रूप से आजमगढ़ जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, आजमगढ़ भाजपा की मंत्री श्रीमती विभा बरनवाल, बलिया अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, मऊ अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मधुबन से सभा महाप्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री वैश्य समाज अनुराग बरनवाल सोनू, नगर अध्यक्ष अखिलेश मद्धेशिया, विधानसभा प्रभारी विजय बरनवाल काजू, विरेन्द्र गुप्ता कोपागंज, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र अग्रवाल जी, अरविन्द मूर्ति, दिलीप वर्मा एडवोकेट, लल्लन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।