मऊ --54.25 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए विकास कार्यों का पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण ,दुधिया रौशनी से जगमग हुए शहर के दो मार्ग

दुधिया रौशनी से जगमग हुए शहर के दो मार्ग
राजकीय विद्यालय इमिलिया रोड व अन्धा मोड़ भीटी से भीटी चौक तक पोल का अधिष्ठापन कर लगाई गयी

 एल0ई0डी0 लाईट का हुआ लोकार्पण  
 
मऊनाथ भंजन। नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में लगभग 54.25 लाख रुपये की लागत से निर्मित हुए कवर्ड नाली, मिट्टी एवं सोलिंग तथा गैल्वनाइज़्ड पोल लगाकर 90 वाट एल0ई0डी0 लाईट लगाने के कार्य का लोकार्पण मौलाना मज़हर हसन मदनी साहब व क्षेत्रीय वार्ड सभासदों की उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं वार्ड सभासद विनय कुमार सिंह, मो0 ईस्माइल सभासद प्रतिनिधि राजीव सैनी व अनिल मौर्या ने अपने-अपने वार्डो में श्री पालकी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वार्ड सभासदों ने पालिकाध्यक्ष द्वारा जनहित कार्य को कराने के प्रति आभार व्यक्त किया। वार्ड सभासदों ने कहा कि नगर में हो रहे विकास का श्रेय पालिकाध्यक्ष को ही जाता है। उनके नेतृत्व एवं निर्देशन में हम सभी अवाम को राहत पहुँचाने वाले जनहित कार्य तेजी से कर रहे हैं।
लोकार्पण के इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि हम नगर को प्रत्येक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये आवश्यक एवं नागरिक सुविधा वाली योजनाओं को पूर्ण कर नगरवासियों को राहत पहुँचाने के काम में लगे हुये हैं। इसके लिये पूरे नगर में अनेकों स्थानों पर पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्तों का निर्माण किया जा रहा है तथा पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के लिये नये नलकूपों का अधिष्ठापन का भी काम जारी है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगर की उन्नति एवं विकास के लिये बड़े पैमाने पर नगर में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके पूर्ण होने से नगरवासियों को कई प्रकार की सुविधायें प्राप्त हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि जाड़े में यात्रियों को राहत पहुँचाने के लिये सहादतपुरा रोडवेज़ परिसर, जिला चिकित्सालय एवं आश्रय गृह स्थल सहादतपुरा ब्रहम्स्थान खोल दिये गये है जहां पर यात्रियों के ठहरने की निःशुल्क सुविधा पालिका द्वारा उपलब्ध करायी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौलाना मज़हर हसन मदनी, वार्ड सभासदगण विनय कुमार सिंह, मो0 इस्माईल, सभासद प्रतिनिधि अनिल मौर्या, राजीव सैनी, प्रकाश निरीक्षकः- चन्द्रिका प्रसाद आदि के इलावा काफी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
इन कार्यो का हुआ लोकार्पणः-
1. वार्ड नं0 15 मुहल्ला इमिलिया में श्री राम यादव के मकान से राजकीय विद्यालय इमिलिया तक लगभग 27.76 लाख रुपये की लागत से 48 अदद 07 मीटर लम्बे ग्लेवनाइज़्ड पोल लगाकर अण्डर ग्राउण्ड केबिल के माध्यम से 90 वाट एल0ई0डी0 लाईट लगाने का कार्य।
2. मुहल्ला भीटी में सन्तोष बरनवाल भीटी अन्धा मोड़ से भीटी चौक तक लगभग 13.40 लाख रुपये की लागत से 22 अदद 07 मीटर लम्बे ग्लेवनाइज़्ड पोल लगाकर अण्डर ग्राउण्ड केबिल के माध्यम से 90वाट एल0ई0डी0 लाईट लगाने का कार्य।
3. वार्ड नं0 31 जहांगीराबाद में श्री अबरार के मकान से श्री जुबैर अहमद के मकान होते हुए पी0एम0टी0 के हाता तक लगभग 3.61 लाख रुपये की लागत से निर्मित कवर्ड नाली, मिट्टी एवं सोलिंग कार्य।
4. वार्ड नं0 28 मु0 सहादतपुरा द0पू0 (बरपुर) में श्री प्रदीप कुमार सिंह पत्रकार पश्चिम गली में प्रभाकर उपाध्याय होते हुए रामस्वरुप सिंह के मकान तक लगभग 6.55 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं रबर मोल्ड इण्टरलाकिंग कार्य
5. वार्ड नं0 28 मु0 सहादतपुरा द0पू0 में सतीशचन्द्र मोहन के मकान से ओमप्रकाश राय के मकान तक लगभग 2.93 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली, मिट्टी भराई एवं सोलिंग का कार्य।