नागपंचमी का पर्व शुक्रवार 13 अगस्त को मनाया जा रहा है इस दिन नाग देवता या सर्पों की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है. इस दिन घर के कोने कोने में दूध,लाई और भीगे चने छिटका कर नागों का आव्हान किया जाता है. कहीं-कहीं लोग नाग देवता को दूध भी पिलाते हैंl
आज के दिन गांवो में गड्डे पोखरों में भाई बहनों द्वारा गुड़िया पीटने की रस्म भी की जाती है.घरों में अनरसे,घेवर और माल पुए बनाए खाए जाते हैl कुश्ती के अखाड़े सजाए जाते है और कुश्तियां होती हैंl
नाग पंचमी के दिन नागों की आराधना की जाती है.इस दिन व्रत भी रखते हैंl कहा जाता है कि इस व्रत को करने और व्रत कथा पढ़ने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी क्यों मनाई जाती है .इस सम्बन्ध में दो कथाएं कुछ यों प्रचलित हैंl
भविष्यपुराण के अनुसार, जब सागर मंथन हुआ तब नागों ने अपनी माता की आज्ञा नहीं मानी थीl इसके चलते नागों को श्राप मिला थाl नागों को कहा गया था कि वो राजा जनमेजय के यज्ञ में जलकर भस्म हो जाएंगे. इससे नाग बहुत ज्यादा घबरा गएl इस श्राप से बचने के लिए सभी नाग ब्राह्माजी की शरण में पहुंचें और उन्होंने ब्रह्माजी से सारी बात कही और मदद मांगीl उन्होंने कहा कि जब नागवंश में महात्मा जरत्कारू के पुत्र आस्तिक होंगे तब वह सभी नागों की रक्षा करेंगे. यह उपाय ब्रह्माजी ने पंचमी तिथि को बताया थाl
जिस दिन महात्मा जरत्कारू के पुत्र आस्तिक मुनि ने नागों को यज्ञ में जलने से बचाया था उस दिन सावन की पंचमी तिथि थी. आस्तिक मुनि ने नागों के ऊपर दूध डालकर उन्हें बचाया थाl इसके बाद आस्तिक मुनि ने कहा था कि जो कोई भी पंचमी तिथि पर नागों की पूजा करेगा उसे नागदंश का भय नहीं रहेगा.तब से ही सावन की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी मनाई जाती हैl इसके अलावा एक और कथा भी कहीं सुनी जाती है
एक बार एक किसान थाl जिसके दो बेटे और एक बेटी थी. वो सभी एक गांव में रहते थे और बहुत मेहनत कस थे. एक दिन हल जोतते हुए गलती से खेत में रखे नागिन के अंडे कुचल गए और अंडे नष्ट हो गएl इस समय नागिन खेत में नहीं थी. वापस आने पर उसने अपने नष्ट अंडों को देखा और उसने क्रुद्ध होकर उसने बदला लेने की ठान लीl क्रोधित नागिन ने बदले की आग में किसान के दोनों बेटों को डस लिया और उनकी मौत हो गई. दोनों बेटों को डसने के पाद नागिन किसान की बेटी को भी डसना चाहती थीl लेकिन वो घर पर मौजूद नहीं थी इसलिए वो उसे नहीं डस पाईl
किसान की बेटी को डसने के इरादे से नागिन अगले दिन फिर उसके घर पहुंची वहां किसान की बेटी ने एक कटोरी दूध नागिन के सामने रख दिया यह सब देखकर वो बहुत हैरान हुई.उस लड़की ने नागिन से माफी मांगीl किसान की बेटी के क्षमाभाव को देखकर नागिन बेहद खुश हुई और उसके दोनों भाइयों को जीवित कर दिया उस दिन श्रावण मास शुक्ल की पंचमी तिथि थीl
इसी कारण इस दिन नागपंचमी मनाई जाती हैl
नाग पंचमी पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
नाग देवता की जयl