रोटरी क्लब मऊ द्वारा गौतम नगर गोंठा दोहरीघाट में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीकाकरण की शुरूआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा0 संजय कुमार सिंह,सचिव श्री सचिन्द्र सिंह, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष डा0 एस0एन0 खत्री डा0 एच0 एन0 सिंह द्वारा फिता काट कर किया गया। टीकाकरण के दौरान सर्वप्रथम टीका पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मेवाती देवी को लगाया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा0 संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 200 लोगो का टीकारण किया गया । इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संम्बोधित करते हुए डा0 सिंह ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए ज्यादा से ज़्यादा आप लोग वैक्सीन लगवाए। शिविर उपस्थित महिलाओ को बताया कि गर्भवती महिलाए या जो महिलाए स्तनपान कराती उन्हे वैक्सीन से डरने की कोई जरूरत नही है।पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष डा0 एस0एन0 खत्री ने लोगो से कहा की अगर हमें कोरोना को हराना है तो हमें ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण करने की ज़रुरत है।
कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र सुरक्षा कवच टीकाकरण है। इसलिए बिना अफवाहों पर ध्यान दिए टीका जरूर लगवाएं।आगे रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एच० एन० सिंह ने बताया की टिका लगवाने के साथ सभी को मास्क व शारीरिक दूरी का अनुपालन करना होगा।उन्होंने ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और कहा की आप निःसंकोच टीकाकरण करवाए और लोगो को प्रेरित भी करे। कार्यक्रम के संचालन रोटरी क्लब के सचिव सचिन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कहा कि कोविड एक महामारी के रूप में पूरे देश में है। इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल के साथ साथ कोविड-19 का टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। किसी भी भ्रम व अफवाह पर ध्यान न दें। अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीका जरूर लगवाएं।अंत में सभी लोगो को मास्क और सांइटिज़ेर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामजनम गुप्ता पूर्व सचिव रोटरियन प्रदिप सिंह,रोटरियन अजीत सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी अवधेश कुमार,हामिद,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।

