मऊ मे एक गर्भवती महिला को तत्काल O+ रक्त की आवश्यकता थी , बलिया कोविड लीड्स टीम से पीयूष सिंह डोनर और अपने टीम मेम्बर्स के साथ बलिया से मऊ के लिए निकले तभी रास्ते मे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल ड्राइवर और ऋषभ गुप्ता जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, और इधर पीयूष जी डोनर को लेके मऊ निकल गए। और रात 11 बजे ब्लड डोनेट कराकर वापस रात में 2 बजे बलिया पहुँचे ।
पीयूष जी के कहा कि हम इसी तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे। और लोगो का आशीर्वाद साथ होगा तो हमे कुछ नही होगा।

