यूथ कांग्रेस मऊ के द्वारा माननीय प्रियंका गांधी जी के निर्देशन में चल रहे सेवा सत्याग्रह अभियान के अंतर्गत दवा और मास्क का वितरण रतनपुरा ब्लाक में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय ने कहा कि हमारे नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने सबसे पहले इस कोरोना महामारी के बारे में सरकार को चेतावनी देते हुए आगाह किया था कि सरकार इस पर ध्यान दें परंतु सरकार ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम आज हम सबके सामने हैं, परंतु कांग्रेस पार्टी ने इस महामारी को शुरू से ही गंभीरता से लिया और हमेशा जनता के साथ खड़ी रही कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महामारी के शुरुआत से ही जनता के बीच जाकर राहत कार्य करण है एवं को सहयोग देने का कार्य किया। इसी क्रम में माननीय प्रियंका गांधी जी के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा सत्याग्रह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव में रह रहे गरीब लोगों को 5 दिन की दवा की खुराक जो कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों में बचाव का कार्य करती है देने का कार्य प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है, इसी अभियान के अंतर्गत आज यूथ कांग्रेस के तत्वधान में रतनपुरा में दवा और मास्क वितरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जिला महासचिव अमित चौहान, अमित सिंह, सुबोध श्रीवास्तव आदि साथी मौजूद रहे।