मऊ --कोविड में अच्छे इलाज व उत्तम सुविधा के लिए मुम्बई की फाउण्डेशन ने किया चिकित्सको को सम्मानित

   शारदा नारायन हास्पिटल के सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान वाइस नेशन केयर फाउण्डेशन मुम्बई के अध्यक्ष श्री श्याम गुप्ता जी ने कोविड समय के दौरान मरीजो के लिए किये गये उत्तम इलाज के लिए क्रमशः शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह,इफर्टिलिटी स्पेश्यिलिस्ट डा0 एकिका सिंह व क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । इस दौरान श्री श्याम गुप्ता जी ने बताया कि उनके पिता जी कोविड पाॅजिटिव थे उस दौरान उन्होने मुम्बई से अपने पिता जी को शारदा नारायन हास्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उन्होने हास्पिटल के इलाज व सुविधा से बहुत प्रभावित हुए और आज उनके पिता जी बिल्कुल स्वस्थ्य है जिसके लिए उन्होने पूरे शारदा नारायन हास्पिटल चिकित्सकीय टीम को धन्यवाद दिया। अन्त में शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 संजय सिंह ने इस प्रकार के सम्मान के लिए श्री श्याम जीे और उनके फाउण्डेशन को धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के सम्मान से चिकित्सक का हौसला बढता है डा0 सिंह ने अपने सभी पैरामेडिकल स्टाफ ,सफाई कर्मी व अन्य सभी को धन्यवाद दिया कि सभी के एकजुट प्रयास से ही शारदा नारायन हास्पिटल मरीजो को स्वस्थ्य करने में सफल हुआ।