मऊ, राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 पंचायत एवं स्थानीय निकाय लखनऊ की अधिसूचना दिनांक 31 मई 2021 के क्रम में भारत के संविधान के अनुच्छेद-243 ट में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं अमित सिंह बंसल जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय मऊ की जनपद मऊ में मतगणना के बाद कतिपय पदों पर कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त न होने अथवा अन्य किसी भी कारण से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पाई है और स्थान/पद रिक्त हो गए है जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों को छोड़कर निम्न विर्निदिष्ट समय सारणी के अनुसार कराये जाने का निर्देश देता हूॅ। नामांकन का दिनांक व समय 06 जून 2021 को पूर्वांहन 08ः00 बजे से अपराहन 05ः00 बजे तक। नामांकन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 06 जून 2021 को पूर्वांहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक। उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 07 जून 2021 को पूर्वांहन 08ः00 बजे से अपराहन 03ः00 बजे तक। प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 07 जून 2021 को अपराहन 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक। मतदान का दिनांक व समय 12 जून 2021 को पूर्वांहन 07ः00 बजे से अपराहन 06ः00 बजे तक। मतगणना का दिनांक व समय 14 जून 2021 को पूर्वांहन 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक। उक्त निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य संबंधित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। सावर्जनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
HomeUnlabelled
मऊ --छुटे ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत के बाकी चुनाव 12 जून को, मतगणना 14 को