मऊ --पी सी एस २०२० में सफलता प्राप्त कर जिला पुर्ति अधिकारी के पद पर चयनित हो कर शिवाकान्त पाण्डेय ने बढाया जनपद का मान ।

 
म‌ऊ जनपद के घोसी ब्लाक अन्तर्गत गोडसरा ग्राम निवासी श्री ईश्वर दत्त पाण्डेय जो स्वदेशी काटन मिल में कभी कार्यरत थे उनके सुपुत्र शिवाकान्त पाण्डेय एक साधारण परिवार से होते हुए भी पिता के परिश्रम, त्याग, तपस्या और माँ के प्यार और विश्वास को सार्थक करने के लिए अथक परिश्रम और निष्ठा पूर्वक अध्ययनरत और प्रयासरत रह कर उत्तर प्रदेश पी सी एस में सफलता प्राप्त के जिला पुर्ति अधिकारी के पद पर चयनित हो कर अपने परिवार, गाँव और जनपद का नाम रोशन किया।