मऊ - सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य सुश्री शैलजा श्रीवास्तव का बुधवार की दोपहर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही उनके शुभचिंतकों में शोक का लहर छा गयी।
नगर के निजामुद्दीनपुरा निवासी सोनी धापा इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य सुश्री शैलजा श्रीवास्तव 77 वर्ष (बड़ी बहिन जी ) का बुधवार की सुबह हार्ट अटैक आने पर आनन-फानन में लोग उन्हें नगर की फातिमा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उन्हें तत्काल एंबुलेंस द्वारा वाराणसी बीएचयू के लिए लोग लेकर निकले। जैसे ही अभी वह बीएचयू अस्पताल पहुंची और भर्ती की प्रक्रिया हो रही थी तब तक उनका हृदय गति रुक गया और उनका निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही लोग शोकाकुल हो गए उनके साथ भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुज श्रीवास्तव गए हुए हैं जो उनके पार्थिव शरीर को लेकर वाराणसी से मऊ के लिए लेकर चल दिए हैं। मऊ निजामुद्दीन पुरा स्थित आवास पर आने के बाद उनके अंतिम क्रिया कर्म की तैयारी की जाएगी । आप मूलत: बस्ती जनपद की निवासी हैं। निधन की खबर सुनकर शोक संवेदना देने वालों में एस पी भारती, प्रदीप सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, एहतेशाम अहमद, दिनेश चौरसिया, रिजवाना बानो, बीना गुप्ता, अनुज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, अखिलेश यादव कल्याण सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुमंत कुमार, सुनील कुमार दुबे सोनू आदि लोग मौजूद रहे।

