मऊ--अभिभावक छात्र एकता मंच द्वारा मऊ में आयोजित अभिभावक जनसंवाद

 अभिभावक छात्र एकता मंच द्वारा हिंदी भवन मऊ में आयोजित अभिभावक जनसंवाद में सैकड़ों की तादाद में शहर और शहर से बाहर के अभिभावक उपस्थित हुए इस जन संवाद को संबोधित करते हुए आर.एस. सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक केंद्रीय विद्यालय ने अभिभावकों से कहा कि पिछले 2 सालों में अभिभावक मंच ने 22 ज्ञापन जिला अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया परंतु आज तक प्रशासन का कोई सकारात्मक कदम अभिभावकों के हित में नहीं आया जबकि अपनी संबद्धता देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यह शर्त रखता हैकि विद्यालय एनसीईआरटी की पुस्तकें वजन मानक को लागू करें किताबों के पीछे वजन लिखा होना चाहिए और प्रत्येक विद्यालयों पर बैग वजन के लिए वजन मशीनों का होना अनिवार्य है। 
कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता राजविजय यादव ने कहा कि आज जिस तरीके से प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है यह कही न कही अभिभावकों के विभाजन का लाभ लिया जा रहा है हम पूरे जनपद में एक लड़ाई खड़ी करेंगे एक मंच पर अभिभावकों को एकत्रित करेंगे और इस सरकार और प्रशासनिक अधिकारी और प्रबंधकों के कान में उंगली करने का काम करेंगे साथ ही हम अभिभावकगण असंगठित है।दूसरी तरफ निजी विद्यालयो के प्रबन्धक का संगठित होना हमारे शोषण का मुख्यकारक है। इस शोषण के खिलाफ अभिभावक मंच और अभिभावक छात्र एकता मंच मिलकर शहर के गली मोहल्लों और गांवों तक एक सशक्त अभियान चलाएगा और उस अभियान की शुरुआत आज हिंदी भवन मऊ से हो रही जनसंवाद को अभिभावक मंच के अध्यक्ष अमरेश सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रशासन ऐसे लोगों को शिक्षाविद बनाए हुए हैं जिनके कुचरित्र एक-एक करके खुलते जा रहे हैं। अभिभावकों के गाड़ी कमाई लूट कर ड्रेस काफी जूता मोजा से लेकर टाई बेल्ट बेचकर उनके विद्यालयों की बिल्डिंग ऊंची होती जा रही हैं। और शिक्षा का गुणवत्ता का मानक निरंतर गिरता जा रहा है इसके पीछे सारे राजनीतिक दलों का और जिला प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है।हमको दलगत भावना से ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए इन पर लगाम लगाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मूर्ति ने कहा कि हम सब लोग पिछले कई सालों से यह प्रयास करते रहेहै। अभिभावकों और निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के बीच संवाद के साथ बीच का रास्ता तय किया जाए परंतु यह विद्यालय प्रबंधक अपने अंहकार में मगरूर है और उन्हें हम जैसे सुधारवादी लोगों के प्रयास भी खतरनाक नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ हम सब ने यह प्रयास किया की सरकारें वैश्विक महामारी के समय अभिभावकों को शुल्क में राहत देते हुए निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को आर्थिक अनुदान दे लेकिन विद्यालय प्रबंधक अपनी लूट और मनमानी को बनाए रखने के लिए उल्टे उच्च अधिकारियों को मोटी रकम दे रहे हैं अभिभावक छात्र एकता मंच के नौजवान साथियों ने जो अलग जगाई है वह अभी चिंगारी नहीं मशाल बनेगी आज के जनसंवाद को सर्व श्री शिवजी सिंह एडवोकेट श्री उत्तम सिंह जी एडवोकेट अध्यक्ष टैक्स बार एसोसिएशन मऊ श्रीमती शोभा श्रीवास्तव अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा श्री हाजी निसार अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम महज श्री विकेश यादव सरकारी करण आंदोलन में मंच श्री मिथिलेश साहनी एडवोकेट आदि ने संबोधित किया जनसंवाद का संचालन अभिभावक छात्र एकता मंच के संयोजक राजविजय यादव ने किया अध्यक्षता श्री गुप्तेश्वर सिंह जी संरक्षक अभिभावक मंच आज के कार्यक्रम में रविंद्र कुमार साहनी ,दीपक चंद्रा जी, संगम राज, बलवंत यादव, जनार्दन यादव ,गगन गगन कुमार ,भीमसेन, विक्की आदि उपस्थित रहे