मऊ --आज लायंस क्लब इण्टरनेशनल द्वारा शारदा नारायन हास्पिटल में निःशुल्क ब्लड शुगर जाॅच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे कुल 70 मरीजो का निःशुल्क ब्लड शुगर कि जांच किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष लायन डा0 संजय सिंह ने कहा कि लायंस क्लब इण्टरनेशनल द्वारा आगे भी कैम्प के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जायेगा। आगे डा0 संजय सिंह ने एकत्रित लोगो को मधुमेह से बचने के बारे बताया और कहा कि यदि आप अपने स्वास्थ का ध्यान रखते है एवं 30 मिनट से 1 घंटा तक व्यायाम करते है तो आप मधुमेह जैसी भयावह बिमारी से बच सकते है आगे मधुमेह के बचाव के बारे में बोलते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि प्रारभिक दौर में मधुमेह को रोका जा सकता है यदि इसका ध्यान नही रखा तो यह बाद में विकराल रूप लेकर कई महत्वपूर्ण अंगो को क्षति पहुचाँ सकता है। इस अवसर पर सचिव लायन अजित सिंह,उपाध्यक्ष लायन डा0 सुजित सिंह,डायरेक्टर लायन डा0 राहुल कुमार,कोषाध्यक्ष लायन मनीष शर्मा, शिवकुमार सिंह,आलोक ,प्रदीप सिंह।

