मऊ रोटी बैंक ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मऊ --बड़राव ब्लाक के अंतर्गत बोझी बाजार में मऊ रोटी बैंक के पदाधिकारियों द्वारा वहां के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए कोरोनावारियर के रूप में सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य आयोजिका बड़राव ब्लॉक की गीता पांडे द्वारा किया गया था जिसमें मऊ रोटी बैंक के पदाधिकारियों के साथ साथ आईसीडीएस परियोजना के सुपरवाइजर मालती राय के साथ दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रोटी बैंक के संरक्षक हबीबुल्लाह टांडवी जी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में इन लोगों के कार्यो की जितनी सराहना की जाए वह कम होगी आंगनबाड़ी के लोगों ने गांव गांव, गली घर-घर घूम कर जो सर्वे का काम किया है वह अत्यंत बहादुरी का काम किया इसी क्रम में मुख्य वक्ता कमलेश जी महाराज ने कहा की नारी शक्ति इस समाज में हर कदम पर अपने आप को एक मजबूत कड़ी के रूप में हमेशा से स्थापित किया है मैं इस आदिशक्ति को नमन करता हूं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं मऊ रोटी बैंक के एमडी अमरनाथ मद्धेशिया ने कहां की आंगनबाड़ी के लोगों द्वारा समाज में किया जाने वाला सेवा भाव, दारा कार्य, वही मऊ रोटी बैंक ने भी एक संकल्प लिया है जिसमें उन्होंने कहा की अब मऊ में कोई भी अपना भूखा नहीं रहेगा मऊ रोटी बैंक द्वारा जितने भी निराश्रित गरीब हैं उनके लिए भोजन और कपड़ा की निशुल्क व्यवस्था लोगों से सहयोग लेते हुए किया जाता है इसी क्रम में बैंक के अध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया ने बताया कि मऊ रोटी बैंक समाज के गरीबों को अनाज कपड़ा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को रक्त दाताओं की सुविधा भी उपलब्ध कराती है इसी क्रम में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के जिला महामंत्री वेद प्रकाश आर्य द्वारा नारी शक्ति के सम्मान में कहां की भारतीय समाज में नारी का बड़ा ऊंचा स्थान दिया गया है और यह स्थान उनके निर्भीक साहसी त्याग , कुर्बानी बलिदान के आधार पर दिया गया है शास्त्रों में लिखा है ,यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता, कार्यक्रम के अध्यक्ष के भाषण में गीता पांडे द्वारा बताया गया की रोटी बैंक का सपना अवश्य साकार होगा ।